18 दिसंबर को पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ करेगा प्रतिभाओं का सम्मान
जगदलपुर।
छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ जिला बस्तर के तत्वाधान में जिले के प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मान करेगी।
संघ के जिला सचिव नीलमणी साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाओ का वृहद सम्मान करती आई है। इसी तारतम्य में आगामी 18 दिसम्बर को देव सराय भवन समुद चौक में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह तथा वार्षिक सम्मेलन आयोजित की जायेगी।
जिलाध्यक्ष तुलादास मानिकपुरी ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के सभी सातों ब्लाकों से संघ के सदस्य गण सम्मिलित होंगे। उन्होंने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की आम नागरिकों से अपील की है।