खेल एवं युवा कल्याण मंत्री से रत्नावली ने किया मुंगेली ओलंपिक के आयोजन का आग्रह

मुंगेली।

भाजपा नेत्री एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन की पूर्व सदस्य रत्नावली कौशल ने खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा से भेंटकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इससे पहले उन्होंने वर्मा को गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

भाजपा नेत्री रत्नावली कौशल ने मुंगेली जिले में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की गतिविधियों से अवगत कराया और बस्तर ओलंपिक-2024 के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा को बधाई देते हुए कहा कि टीम विष्णु देव साय ने तो बस्तर में एक नया इतिहास ही रच दिया है। रत्नावली कौशल ने कहा कि बस्तर ओलंपिक में नक्सल प्रभावित युवाओं व महिलाओं और आत्म समर्पण कर चुके नक्सलियों का भाग लेना सुखद अनुभूति देने वाला पल था। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बस्तर ओलंपिक आयोजन की सराहना की जाने से हमें आत्म गौरव महसूस हो रहा है। तीन सौ आत्मसमर्पित नक्सलियों का बस्तर ओलंपिक में भाग लेना यह दर्शाता है कि नक्सलियों की स्लीपर सेल और उनके बहकावे में आए ग्रामीणों का नक्सलवाद से मोहभंग होता जा रहा है और उन्हें हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी का सुशासन बहुत ही पसंद आ रहा है।वहीं आपने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से बस्तर ओलंपिक का आयोजन कर उन्हें एक बेहतरीन प्लेटफार्म दिया है। आपकी यह पहल सराहनीय है। अगले साल का बस्तर ओलंपिक निश्चित ही नया आयाम रचने वाला साबित होगा, ऐसा मुझे पूरा भरोसा है। इन उत्कृष्ट विचारों के लिए मंत्री वर्मा ने कौशल को धन्यवाद दिया। रत्नावली कौशल ने खेल एवं युवा कल्याण मंत्री वर्मा से मुंगेली जिले में भी मुंगेली ओलंपिक का आयोजन कराने का आग्रह किया। इस पर वर्मा ने रत्नावली कौशल से कहा कि बस्तर ओलंपिक के आयोजन के मकसद पर आपने स्वयं ही विचार रख दिए हैं, वहां के भटके युवाओं और आम ग्रामीणों को समाज एवं विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बस्तर ओलंपिक की शुरुआत हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर हुई है। फिर भी मुंगेली जिले में युवाओं और खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए बड़ा आयोजन करने पर विचार किया जाएगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री वर्मा को रत्नावली कौशल ने बताया कि मुंगेली जिले में खो खो, कबड्डी, फुटबाल, क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी हैं। अगर उन्हें अच्छा प्रशिक्षण और मंच मिल जाए तो प्रदेश का नाम रौशन कर सकते हैं। इसके लिए वर्मा ने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने की बात कही। साथ ही युवा नेत्री रत्नावली कौशल ने मुंगेली जिले में सतनामी समाज के लोगों की बहुलता का जिक्र करते हुए विभाग के माध्यम से राज्य स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता और सामान्य वर्ग की भावनाओं का हवाला देते हुए मानस गान प्रतियोगिता आयोजित कराने का भी आग्रह खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा से किया। इस दौरान कौशल ने मुंगेली जिले में सालों से पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की गैरजिम्मेदाराना कार्यप्रणाली की शिकायत भी की। उन्होंने कहा कि जनहित और हमारी सरकार की अच्छी छवि को देखते हुए ऐसे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जिले से बाहर करना जरूरी हो गया है। इस पर वर्मा ने कहा कि लिस्ट लेकर आइए, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.