70 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड में 5 लाख तक नि:शुल्क उपचार का लाभ आरंभ
जगदलपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को स्वरूप देने 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड योजना में 5 लाख रुपये तक नि:शुल्क उपचार की स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने का क्रियान्वयन आरंभ हो गया है। आज सोमवार को स्थानीय मोतीलाल नेहरू वार्ड स्थित पत्रकार भवन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड अपग्रेड करने दो दिवसीय शिविर का आयोजन शुरू किया गया, जिसमें पहले दिन 29 आयुष्मान कार्ड अपग्रेड किये गये, जिससे उन सभी कार्ड धारक वरिष्ठ जनों को अब पांच लाख रुपये निशुल्क उपचार की सुविधा का लाभ मिलेगा। शिविर का संचालन कल 3 दिसम्बर को भी सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्षीय व अधिक आयु के नागरिकों के लिये आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाया जा रहा है। मोतीलाल नेहरू वार्ड के भाजपा पार्षद व निगम राजस्व सभापति आलोक अवस्थी ने कहा कि केन्द्र सरकार की जन स्वास्थ्य से जुड़ी महती योजना का लाभ अधिक से अधिक वरिष्ठ जनों को मिल सके, इस हेतु स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर वार्ड में शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें शहर के अन्य वार्ड के वरिष्ठ नागरिक भी आयुष्मान कार्ड अपग्रेड कराने पहुँच रहे हैं। सभी लाभान्वित हो, यह प्राथमिकता है। आयुष्मान कार्ड जिला समन्वयक पृथ्वी साहू ने कहा कि 70 वर्ष व उससे ऊपर उम्र के नागरिकों ने आयुष्मान वंदन वय कार्ड का लाभ मिले, इस हेतु शिविर सहित व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।
पत्रकार भवन शिविर स्थल में आयुष्मान कार्ड अपग्रेड कराने आये वरिष्ठ नागरिक अनिता राज, कस्तूरी मिश्रा, सूरज साहू, दीपक नाथन, सुमंगला राज, केशर मिश्रा, जगदीश मण्डन, बीएस ठाकुर ने प्रसन्नता जाहिर की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।
शिविर संचालन में सहयोग करने देवेंद्र ठाकुर,अंकित राय, विक्रम सिंह यादव, विनय राजू, अच्युत सामंत, जसराज जैन, दिनेश केजी, पंकज त्रिवेदी, पलविंदर जोहल, अनिल श्रीवास,पीयूष शुक्ला, अनंत दुबे, रोहन अईच,महेन्द्र समरथ, सुमीत नवतानी,अथर्व दुबे आदि मौजूद रहे।