विज्ञान शिक्षक के रवैये से संस्था प्रमुख व छात्र-छात्राओं में नाराजगी

नगरी।

नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत खैरभरी जहां हाई स्कूल संचालित हो रहा है हाई स्कूल में एक विज्ञान शिक्षक की स्कूल में उपस्थित होता है दोपहर को और सप्ताह में कभी नहीं आते हैं। संस्था प्रमुख भी हैरान रहते हैं की पूर्व में शिक्षक विकासखंड शिक्षा शिक्षा अधिकारी (बीईओ )पद पर थे और अपने इस पद के दौरान नगरी विकास खंड के सभी स्कूलों के शिक्षकों की समय पर अपने स्कूल आना और रोज स्कूल समय तक उपस्थित देना अनिवार्य किया था। स्कूल समय पर नहीं पहुंचने पर वह कभी-कभार स्कूल में स्कूल के शिक्षक के ऊपर उपस्थित होने पर के शिक्षक के ऊपर विभागीय कार्यवाही करता था वहीं शिक्षक आज शिक्षा विभाग के नियमों को ठेंगा दिखा रहा है और स्कूल में समय पर उपस्थित नहीं रहते है।

जिसके चलते छात्र-छात्राओं का विज्ञान विषय में पढ़ाई नहीं हो रहा है साथ प्रैक्टिकल भी नहीं हो रहा है वही छात्र-छात्राओं ने बताया कि कुछ दिनों परीक्षा होने वाली है जिसमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा कहा गया छात्र-छात्राएं सरस्वती दुर्गेश्वरी विकास संजना सरिता चंद्रभान निकेश प्रीतलाल एवं कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं ने बताया।

हाई स्कूल खैरभरी के संस्था प्रमुख हरिनाथ पटेल ने बताया कि शासन के नियम अनुसार 10 से 4 बजे तक स्कूल लगने का दोपहर के बाद आते हैं शिक्षक सतीश प्रकाश सिंह को समय पर आने को कहां गए हैं कभी नहीं आते उस दिन सीएल छोड़कर जाते हैं कहा गया साथ इसकी जानकारी मौखिक रूप से उच्च अधिकारी को गांव की प्रबंधन समिति एवं गांव के लोगों को बताया गया है कहा गया।

शाला समिति के उपाध्यक्ष सेवाराम नेताम ने कहा कि यह दोपहर के बाद आने के बाद एक विषय पढ़ने के बाद चले जाते हैं ऐसे शिक्षक होने हमारे बच्चों का  विज्ञान विषय का ठीक से नहीं पड़ना है परीक्षा पर असर दिखाई देगा जिसके चलते हमारे बच्चों का जीवन में पढ़ाई अंधकार में हो रहा है कहा गया ऐसे शिक्षक का स्थानांतरण यहां से कर देने की बात कही।

वही गांव के सरपंच ईश्वरी बाई नेताम ने कहा कि गांव स्तर पर ऐसे शिक्षक को कई बार समय पर आने को कहा गया है उसके बाद भी शासन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं ऐसे शिक्षकों का यहां से स्थानांतरण होनी चाहिए उच्च अधिकारी को निर्देशित इसके विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की बात कही
जिसमें समस्त गौतम राम नेताम जीवन कुमार वटी जागेश्वर नेताम अरुण कोरार्म दिनेश मंडावी घुरुव मरकाम एवं समस्त ग्राम वासियों ने बताया ऐसे शिक्षकों का यहां से स्थानांतरण होना चाहिए गांव के मुंह जुबानी का कहना है कि ऐसे शिक्षकों का तुमड़ीबाहर पंचायत हाई स्कूल में पदस्थ 1साल तक थे स्कूल नहीं आने के कारण वहां के पालक के द्वारा गांव में आंदोलन कर इसका स्थानांतरण करवाया गया है उसके बाद भी ऐसे शिक्षक का रवैया आज भी नहीं बदला विभागीय अधिकारी के उदासीनता के चलते हौसले बुलंद है या साफ शब्दों में दिखाई दे रहा है।

इस संबंध में शिक्षक विज्ञान सतीश प्रकाश सिंह से जानकारी लेने के लिए उसके दूरभाष से संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर उसके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.