CM केजरीवाल ने सीलमपुर बिल्डिंग हादसे में घटनास्थल का किया निरीक्षण, मुआवजा का किया ऐलान
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में इमारत ढहने की घटना की तत्काल जांच के बृहस्पतिवार को आदेश दिए। इस घटना में एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गए। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। यह निर्माणाधीन इमारत सोमवार रात को ढह गई। बचाव अभियान के दौरान पांच लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया जहां के-ब्लॉक सीलमपुर निवासी मोनी सरफराज (21) और उसके 65 वर्षीय पिता मोहम्मद यासीन को मृत घोषित कर दिया गया।
Inspected the site of the building collapse in Seelampur. Have ordered an immediate inquiry into the matter.
A life lost can never be replaced, but Delhi govt will provide ₹5 lakh each as support to the family of those who lost their lives, and ₹50,000 to the injured. pic.twitter.com/Ysgq0cy7Nt
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 5, 2019
मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘सीलमपुर में इमारत ढहने वाली जगह का निरीक्षण किया। मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। जान के नुकसान की भरपायी नहीं की जा सकती लेकिन दिल्ली सरकार मृतकों के परिवार को पांच लाख रुपये तथा प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये देगी।’’ इस सप्ताह केजरीवाल ने कहा था कि वह इमारत के निर्माण की अनुमति देने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। सीलमपुर मामले में इमारत के मालिक इकरामुद्दीन (60) और उनके बेटे गुफरान (32) तथा ठेकेदार दिनेश (40) को गिरफ्तार कर लिया गया है।