दिल्ली में इंटरनेट सेवायें बाधित होने पर सुनील मित्तल का जवाब, सरकार के निर्देश पर ऐसा किया

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राजधानी में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच आज राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बाधित होने के बारे में भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा कि कंपनी द्वारा सरकार के निर्देश का अनुपालन करते हुये ऐसा हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बजट पूर्व बैठक में भाग लेने के बाद मित्तल ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस बारे में सरकार की ओर से आदेश दिया गया था और हम सिर्फ उसका अनुपालन कर रहे थे।’’

नागरिकता संशोधन कानून CAA को लेकर राजधानी में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच आज सुबह नौ बजे से दोपहर तक दिल्ली के कुछ इलाकों… मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाहीन बाग और बवाना में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने निर्देश दिया था। सूत्रों ने बताया कि प्रभावित इलाकों में एयरटेल और रिलायंस जियो की सेवाएं भी शुरू हो गई हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.