दिलीप घोष बरसे CAA विरोधियों पर, बोले- 1 करोड़ बांग्लादेशी मुसलमानों को भेजेंगे वापस
कोलकाता(आईएसएनएस)। बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को कहा कि सरकार प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी पूरे देश में लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेश के एक करोड़ बांग्लादेशी मुसलमानों को वापस भेजेंगे। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए घोष ने कहा जो लोग संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं वह बंगाली विरोधी हैं और भारत के विचार के खिलाफ हैं।
Addressing Public Meeting at Barasat (North 24 Parganas), followed by Padayatra from Madhyamgram to Barasat.#BengalWithCAA pic.twitter.com/hc0A4xx0mv
— Dilip Ghosh (@DilipGhoshBJP) January 19, 2020
उन्होंने कहा कि राज्य में एक करोड़ अवैध मुस्लिम सरकार के दो रुपये प्रति किलो चावल योजना का लाभ ले रहे हैं। घोष ने ऐलान किया, ‘‘हमलोग उन्हें वापस भेजेंगे।’’ उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘ये अवैध बांग्लादेशी मुस्लिम पूरे प्रदेश में आगजनी में शामिल हैं।’’ भाजपा नेता ने कहा कि धार्मिक उत्पीड़न के बाद जीवन बचाने के लिए यहां आने वाले हिंदू शरणार्थियों का समर्थन करने के लिए उन्हें अगर कोई सांप्रदायिक कहता है तो उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं होगी।
Govt committed to implementing proposed nationwide NRC, will send back one crore Bangladeshi Muslims living in West Bengal illegally: BJP's state unit chief Dilip Ghosh
— Press Trust of India (@PTI_News) January 19, 2020
श्री घोष ने कहा कि जो लोग संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं वे या तो भारत विरोधी हैं अथवा बंगाली विरोधी हैं। वे भारत के विचार के खिलाफ हैं और यही कारण है कि वह हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता दिये जाने का विरोध कर रहे हैं।