इंसानों की तरह गौहत्या के लिए बाघों को भी मिलनी चाहिए सजा: गोवा विधायक
पणजी। विधानसभा में बुधवार को बाघों के मारे जाने के मुद्दे पर बहस के दौरान राकांपा विधायक चर्चिल अलेमाओ ने कहा कि अगर गाय मारने के लिए इंसानों को सजा दी जा सकती है तो बाघों को भी वही सजा मिलनी चाहिए। पिछले महीने महादयी वन्यजीव अभ्यारण्य में एक बाघिन और उसके पांच शावकों को पांच स्थानीय लोगों ने मार दिया था। इस मुद्दे को विपक्ष के नेता दिगंबर कामत ने बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन के सामने रखा।
श्री अलेमाओ ने कहा, “गाय मारकर खाने वाले बाघ के लिए क्या सजा है? जब एक इंसान गाय खाता है तो उसे सजा दी जाती है।” अलेमाओ ने कहा कि जहां तक वन्य जीवन का सवाल है बाघ महत्वपूर्ण हैं लेकिन इंसानों के मामले में गाय महत्वपूर्ण है। विधायक ने यह भी कहा कि इस पूरी घटना में मानवीय दृष्टिकोण को अनदेखा नहीं करना चाहिए। सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि बाघों द्वारा मवेशियों पर हमला करने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें मारा। उन्होंने कहा कि बाघ हमले में जिन किसानों के मवेशी मारे गए हैं उन्हें तीन-चार दिनों के भीतर हर्जाना दिया जाएगा।