जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर सरदार पटेल सही थे, नेहरू गलत: रवि शंकर प्रसाद
अहमदाबाद। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि आजादी के बाद जम्मू-कश्मीर मुद्दे से निबटने के मामले में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू गलत थे जबकि देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल सही थे। राजग सरकार के कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के मौके पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में प्रसाद ने यह कहा।
Live: અમદાવાદ ખાતે પ્રેસ મીડિયાને સંબોધતા કેન્દ્રીય મંત્રી શ્રી @rsprasad https://t.co/QEcPkrpTDk
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) September 11, 2019
प्रसाद ने कहा, ‘‘ मैं कहना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर को लेकर सरदार पटेल सही थे लेकिन जवाहर लाल नेहरू गलत थे।’’ मंत्री ने राज्य को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को ‘‘ऐतिहासिक गलती’’ बताया। उन्होंने कहा कि उस विशेष दर्जे को खत्म करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अदम्य साहस का परिचय दिया है और ऐतिहासिक गलती को सुधारा है।