जम्मू- कश्मीर में आम आदमी को जन्नत का रास्ता दिखाकर मरवा देते हैं हुर्रियत और मुख्यधारा के नेता : बरसे सत्यपाल मलिक
श्री नगर। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज एक बार फिर स्थानीय नेताओं पर हमला बोला है। सम्मेलन में सत्यपाल मलिक ने कहा कि जितने यहां समाज, धर्म, हुर्रियत और मुख्यधारा के नेता कहे जाते हैं, वो दूसरो को बुला के मारवाते हैं। उन्होंने कहा कि इसमे किसी का बच्चा नहीं मरा हो, किसी का बच्चा आतंकवादी नहीं होता है। ये आम आदमी को जन्नत का रास्ता दिखा उन्हें मरवा रहे है। यहा यहीं होता रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र के पैसे का यहां इस्तेमाल नहीं हुआ। यहां के नेताओं के बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं। नेताओं के घर लंदन और दुबई में है। इससे पहले सोमवार को सत्यपाल मलिक ने भी चेतावनी दी कि भारतीय सेना आतंकी शिविरों को नष्ट करने के लिए पाकिस्तान के काफी भीतर जाकर वार करेगी। उन्होंने कहा कि अगर आतंकियों ने अपने इरादे नहीं बदले तो हम पहले से भी बड़े स्तर पर कार्रवाई करेंगे.जरूरत पड़ी तो फिर से POK के अंदर जाएंगे, आतंकी लॉन्च पैड को तबाह करके आएंगे।