झारखंड को मिली नई विधानसभा, प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन
रांची। PM नरेंद्र मोदी ने कुटे ग्राम में यहां झारखंड विधानसभा के एक नव निर्मित भवन का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया। इस तीन मंजिला इमारत का निर्माण 465 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है।
PM Shri @narendramodi inaugurates new Jharkhand Vidhan Sabha premises. #JharkhandWithModi pic.twitter.com/QHgHQlb3Pu
— BJP (@BJP4India) September 12, 2019
प्रधानमंत्री ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुबर दास की मौजूदगी में इस भवन का उद्घाटन किया। इसे देश की पहली कागज रहित विधानसभा कहा गया है। इस भवन की आधारशिला मुख्यमंत्री ने 12 जून 2015 को रखी थी।