JNU – जामिया आंदोलन में आजादी और जिन्ना वाली आजादी के लगाते नारे,गद्दारी है : बाबा रामदेव

नई दिल्ली(आईएसएनएस)। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) और जामिया में हो रहे आंदोलन पर बाबा रामदेव ने कहा कि हर समय छात्रों को आंदोलन नहीं करना चाहिए। हर समय आजादी के नारे लगाना, जब गांधी जी वाली, नेहरू वाली और भगत सिंह वाली आजादी की बात होती है तो समझ आता है, लेकिन जब जिन्ना वाली आजादी के नारे लगाते है तो ये गद्दारी है।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को एक बात सोचनी चाहिए कि देश के लोगों ने जनादेश बीजेपी को दिया है और हमें संविधान के अनुसार मोदी जी को 2024 तक का समय देना चाहिए। रामदेव ने कहा कि विपक्ष को विरोध करना चाहिए, जनआंदोलन करने चाहिए। उन्हें राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभानी चाहिए, क्योंकि दुनिया में हमारा नाम बदनाम होता है।

बाबा रामदेव ने कहा कि भारत जितना बीजेपी और मोदी का है उतना रामदेव और विपक्ष का भी है। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी आज सबसे बड़ी समस्या है और इस पर काम करना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.