JNU Violence: ABVP ने कहा, यह JNU पर नक्सली हमला था, इसकी स्क्रिप्ट 28 अक्टूबर को ही लिखी गई थी
नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) ने JNU हिंसा पर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि JNU के टीचर्स हमें धमकाते हैं। उन्होंने कहा कि जो व्हाट्सएप ग्रुप और चैट वायरल किया रहा है उसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उस ग्रुप के सभी नंबरों की जांच हो ताकि उसकी सच्चाई का पता लगाया जा सके।
ABVP छात्रसंघ की महासचिव निधि त्रिपाठी ने निधि त्रिपाठी ने कहा कि जेएनयू हिंसा पर चर्चा हो रही है लेकिन उसे सिर्फ 5 जनवरी तक ही सीमित कर दिया गया। लेकिन यह देखाना होगा कि हिंसा सिर्फ 5 जनवरी को ही नहीं हुई। यह देखना होगा कि 28 अक्टूर 2019 से लेकर 5 जनवरी 2020 तक कैंपस में क्या विवाद हुआ।
जेएनयू हिंसा पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रेस कॉन्फ्रेंस#JNUViolence
WATCH: https://t.co/6etCw0nuEf pic.twitter.com/f1WxqgcDAo
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) January 13, 2020
निधि त्रिपाठी ने कहा कि इस आंदोलन को फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन कहना गलत होगा। यह JNU पर नक्सली हमला था। इसकी स्क्रीप्ट 28 अक्टूबर 2019 को लिखी गई थी जो 5 जनवरी 2020 को हिंसा के रूप में सामने आई जब खून बहा और मारपीट हुई।
Watch: ABVP’s Press Conference about JNU issue in Delhi today #LeftBehindJNUViolence https://t.co/D6mYju2G46
— ABVP (@ABVPVoice) January 13, 2020
गौरतलब है कि JNU में पांच जनवरी की शाम को काफी जबरदस्त हिंसा हुई थी। वहां के पेरियार हॉस्टर में जमकर तोड़फोड़ की गई। नकाबपोशों ने हॉकी स्टीक और लाठी-डंडे से छात्रों और टीचर्स की जमकर पिटाई की। इस घटना में जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष को काफी चोट आई थी। इस घटना की राजनीतिक हलकों में भी काफी आलोचना की गई और इसके विरोध में उत्तर प्रदेश से लेकर मुंबई तक प्रदर्शन किया गया।