लोक निर्माण विभाग द्वारा लगातार कराया जा रहा मार्ग का मरम्मत और संधारण
धमतरी। धमतरी स्थित कोलियारी-खरेंगा-दोनर-जोरातराई मार्ग का लोक निर्माण विभाग द्वारा सतत् मरम्मत किया जा रहा है। कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा धमतरी प्रवास के दौरान इस मार्ग के मरम्मत की घोषणा की गई थी। इसके परिपालन में विभाग द्वारा मार्ग का तत्काल मरम्मत कर लगातार संधारण किया जा रहा है। चूंकि महानदी के समानान्तर होने की वजह से भारी वाहनों द्वारा लगातार नदी से रेत निकासी कर परिवहन किया जा रहा है, इससे यह मार्ग बार-बार क्षतिग्रस्त हो जाता है। इसके बावजूद विभाग द्वारा लगातार मार्ग का मरम्मत किया जा रहा है।
वहीं एडीबी चतुर्थ लोन परियोजना के तहत चयनित मार्गों में से धमतरी की 30.10 किलोमीटर लम्बी कोलियारी-खरेंगा-दोनर-जोरातराई मार्ग भी शामिल है। परियोजना प्रबंधक, एडीबी से मिली जानकारी के मुताबिक इस मार्ग का सर्वे और सामग्री परीक्षण कार्य पूरा कर प्रारंभिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर लिया गया है। प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद निविदा पूरी कर कार्यादेश के अनुसार अनुबंधक द्वारा कार्य कराया जाएगा। तब तक इस मार्ग का रख-रखाव और संधारण लोक निर्माण विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा है।