NEW MOTOR VEHICLES ACT : ऐसा समय आना चाहिए कि किसी को दंड नहीं मिले और सभी नियमों का पालन करें : गडकरी
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना ठोंकने पर कहा है कि सरकार जुर्माना की सीमा बढ़ाने की इच्छा नहीं रखती है। मुद्दा यह है कि ऐसा समय आना चाहिए कि किसी को दंड नहीं मिले और सभी नियमों का पालन करें।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमें कानून का सम्मान करना चाहिए और कानून का डर भी बना रहना चाहिए। 1 सितंबर से लागू हुए इस नए नियम के बाद देश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पर यातायात का नियम तोड़ने पर हजारों रुपए का जुर्माना देना पड़ा है। इसी को लेकर नितिन गडकरी ने कहा कि अगर ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने से कोई एक्सिडेंट होता है तो फिर उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।
मोटर व्हीकल एक्ट के प्रवधान बचा सकते हैं आपके अपनों की जान pic.twitter.com/tojw67s0GD
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 5, 2019
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आगे कहा कि एक तथ्य यह है कि जहां तक वर्तमान आर्थिक आंकड़ों का संबंध है ऑटोमोबाइल क्षेत्र में समस्या है, वैश्विक अर्थव्यवस्था, मांग और आपूर्ति के कारण। गडकरी ने कहा कि सरकार ऑटोमोबाइल उद्योग के साथ पहले से ही है और वित्त मंत्रालय के तहत हम एक समाधान निकालेंगे।