मुलायम सिंह यादव का निधन, गुजरात में पीएम मोदी ने की मुलायम सिंह की तारीफ; ऐसे किया याद

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने गुजरात में कहा- आज मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। उनका जना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। मुलायम सिंह जी के साथ मेरा नाता बहुत विशेष प्रकार का रहा है। जब हम दोनों मुख्यमंत्री के रूप में मिला करते थे वे भी और मैं भी दोनों के प्रति एक अपनत्व का भाव रखते थे। 2014 में जब भारतीय जनता पार्टी ने मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए आशीर्वाद दिया तो मैंने विपक्ष के कुछ नेताओं को फोन करके आशीर्वाद लिया। मुझे याद है उस दिन मुलायम सिंह जी का वह आशीर्वाद कुछ सलाह के दो शब्द आज भी मेरी अमानत है।

मुलायम सिंह जी की विशेषता रही कि 2013 में जो आशीर्वाद दिया उसमें कभी उतार चढ़ाव नहीं आने दिया। घोर राजनीतिक विरोधी बातों के बीच भी 2019 के लोकसभा के आखिरी सत्र में संसद के अंदर मुलायम सिंह जैसे वरिष्ठ नेता ने खड़े होकर जो बात बताई थी वह देश के किसी राजनीतिक कार्यकर्ता के लिए आशीर्वाद होता है। उन्होंने बिना लाग लपेट के कहा था- मोदी जी सबको साथ लेकर चलते हैं, इसलिए मुझे पक्का विश्वास है कि 2019 में फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। कितना बड़ा दिल होगा जो मुझे हमेशा उनका आशीर्वाद मिलता रहा। मैं गुजरात की इस धरती से मां नर्मदा के तट से उनको आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके समर्थकों को दुख सहने की शक्ति दे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.