शिरोमणि अकाली दल के MLA सिरसा ने औरंगजेब लेन के साइन बोर्ड पर पोती कालिख, किया विरोध
नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा और अन्य दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने आज औरंगजेब लेन के साइन बोर्ड पर कालिख पोत के विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि वे औरंगजेब का नाम सड़कों, और देश की किताबों से हटाने’ की मांग कर रहे हैं।
साइन बोर्ड पर कालिख पोतने के बाद अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि गुरु तेग बहादुर ने औरंगजेब के बलपूर्वक धर्मांतरण के प्रयासों के खिलाफ अपने जीवन का बलिदान कर दिया।
सिरसा ने बताया कि हम सड़कों और किताबों पर औरंगजेब के नाम का विरोध करते हैं, वह एक ‘हत्यारा’ था। सड़कों पर उसका नाम देखकर हमारी भावनाएं आहत हो जाती हैं। उन्होंने इस मौेके पर हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।