महाकुंभ से मालामाल हुआ UP, भर गया खजाना, CM योगी ने बताई, कितनी हुई कमाई

लखनऊ।

उत्तर प्रदेश में आयोजित महाकुंभ में योगी सरकार ने कई करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं। वहीं विपक्ष सरकार पर महाकुंभ के आयोजन को लेकर लगातार सवाल उठा रहा है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार महाकुंभ की ब्रांडिंग कर रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दावा किया है। लखनऊ फ्लाई ओवर लोकार्पण कार्यक्रम में CM योगी ने कहा, ‘मैं सबसे पहले अटल के सपने का लखनऊ बनाने के लिए राजनाथ सिंह  का स्वागत करता हूं. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का लखनऊ और प्रदेशवासियों की तरफ से स्वागत करता हूं। आज करीब 1 हजार करोड़ से अधिक शिलान्यास/लोकार्पण हुआ है। नये भारत का नया उत्तरप्रदेश बन रहा है।’

सीएम योगी ने कहा, ‘प्रयागराज महाकुंभ में 1 माह में 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. महाकुंभ से 50 करोड़ श्रद्धालु एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश लेकर गए हैं। लखनऊ के विकास में सदैव राजनाथ सिंह जी का सकारात्मक मार्गदर्शन मिला। लखनऊ में सभी कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। आम लोगो की सुविधाओं के लिए रक्षामंत्री जी का मार्गदर्शन निरंतर प्राप्त होता है। लखनऊ में एयरो सिटी के साथ AI सिटी के रूप में आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा है। कुंभ स्थल भी डिफेंस की लैंड पर हो रहा है। पिछले 8 वर्षो से बड़ी सहजता से डिफेंस भूमि मिलती है। अब तो रक्षामंत्री के सहयोग से अक्षयवट के भी दर्शन हो रहे हैं।

इसके अलावा सीएम योगी ने कहा, ‘प्रयागराज में सर्वाधिक श्रद्धालु सड़क मार्ग से आये. रेलवे और एयरपोर्ट पर भी बेहतरीन व्यवस्था की गई। लेकिन बेहतर सड़क परिवहन का श्रेय नितिन गडकरी जी को जाता है। ये कार्य सिर्फ डबल इंजन की सरकार में संभव है। देश में 110 करोड़ हिन्दुओं में से 50 करोड़ ने महाकुम्भ में डुबकी लगाई। महाकुम्भ से जुड़े हर एक प्रस्ताव को गडकरी  ने स्वीकृत किया। मै इस मौके पर दोनों केंद्रीय मंत्रियो का स्वागत करता हूं। हमारी कैबिनेट ने भी 22 को महाकुंभ में डुबकी लगाई। शास्त्रीय ब्रिज के बगल में एक ब्रिज और बनाना बहुत जरूरी है।

सीएम योगी ने कहा कि 50-55 करोड़ श्रद्धालुओं के आने से UP की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ का लाभ मिलेगा। महाकुम्भ के नाम पर दिए गए बजट से सिर्फ महाकुम्भ में नहीं प्रयागराज के सुन्दरीकरण भी हुआ। 15 हजार करोड़ के खर्च से 3 लाख करोड़ का लाभ हुआ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.