प.बंगाल मुर्शिदाबाद जाते हुए कैलाश विजयवर्गीय को मुस्लिमों की बड़ी भीड़ ने घेरा, ट्वीट कर प्रशासन से मदद की लगाई गुहार
कोलकोता। आज भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बंगाल दौरे पर रहे, इस दौरान उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। दरअसल पूरा मामला ऐसा घटित हुआ की मुर्शिदाबाद जाते हुए उन्हें नवग्राम के पास मुस्लिमों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। विजयवर्गीय ने ट्वीट किया,”मुर्शिदाबाद जाते हुए मुझे नवग्राम के पास मुस्लिमों की बड़ी भीड़ ने घेर लिया है। मेरी गाडी के दोनों तरफ भीड़ जमा है। प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा! SP और DG भी फ़ोन नहीं उठा रहे! पश्चिम बंगाल में अराजक सरकार के रहते कुछ भी हो सकता है! यहाँ किसी की जान सुरक्षित नहीं है!”
दिनभर की जद्दोजहद के बाद शाम को मैं मुर्शिदाबाद पहुँच गया! मैं बिलकुल सुरक्षित और ठीक हूँ! लेकिन, यदि @HMOIndia श्री @AmitShah जी #CISF और स्थानीय प्रशासन को सचेत नहीं करते तो आज कुछ भी हो सकता था! आज हमारे रास्ते में हर तरह की अड़चनें डाली गईं! pic.twitter.com/nkLtENi2PW
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 18, 2019
पश्चिम बंगाल के प्रभारी भाजपा महासचिव में ममता सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था की हालत खराब है। विजयवर्गीय ने ट्वीट किया,” पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि विपक्ष के नेताओं की जान सुरक्षित नहीं कही जा सकती! मुर्शिदाबाद जाते हुए नवग्राम के पास मेरी गाड़ी को हज़ारों मुस्लिमों ने घेर लिया है। अभी भी मैं भीड़ से घिरा हुआ हूँ।”
मुर्शिदाबाद जाते हुए मुझे नवग्राम के पास मुस्लिमों की बड़ी भीड़ ने घेर लिया है। मेरी गाडी के दोनों तरफ भीड़ जमा है। प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा! SP और DG भी फ़ोन नहीं उठा रहे! पश्चिम बंगाल में अराजक सरकार के रहते कुछ भी हो सकता है! यहाँ किसी की जान सुरक्षित नहीं है! pic.twitter.com/7fjiz9cwpI
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 18, 2019
मुर्शिदाबाद जाते हुए नवग्राम के पास मुस्लिमों की भीड़ ने रिक्शा सामने अड़ाकर हमारा रास्ता रोक दिया। भीड़ की उग्रता देखकर लगता है कि इन्हें भड़काकर हमारे खिलाफ किया गया है। प्रशासन की लापरवाही इससे नजर आती है कि कोई फोन तक नहीं उठा रहा!
इससे पहले राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) और नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तीखे विरोध पर पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा था कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बांग्लादेश की मुख्यमंत्री नहीं हैं। उन्होंने कहा, संघीय ढांचे में बनर्जी भला कैसे कह सकती हैं कि वह इस कानून (नागरिकता संशोधन विधेयक) को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने देंगी। वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं, बांग्लादेश की नहीं।