योगेश्वर दत्त और पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह हुए बीजेपी में शामिल, हरियाणा के चुनावी दंगल में बीजेपी ने लगाया चैंपियंस पर दांव
नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह और ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त भाजपा में शामिल हो गए। हरियाणा बीजेपी के प्रमुख सुभाष बराला मौजूद थे। खबरों के अनुसार योगेश्वर दत्त को हरियाणा विधानसभा चुनावों में पार्टी का उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
Some Eminent personalities #JoinBJP at BJP HQ in New Delhi. https://t.co/t9yvhtLgnR
— BJP (@BJP4India) September 26, 2019
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी दत्त के भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की खबर आई थी। लेकिन उस वक्त BJP में उनके शामिल होने की कवायद टल गई थी। लेकिन कल दत्त ने राज्य भाजपा के अध्यक्ष सुभाष बराला से मुलाकात की और उन्हें सूचित किया कि उन्होंने हरियाणा पुलिस से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से ये अटकलें और तेज हो गईं हैं।
Olympic Medalist Yogeshwar Dutt, former Indian Hockey captain Shri Sandeep Singh and MLA Shri Balkaur Singh join BJP at BJP HQ. pic.twitter.com/1TjwP8w1hL
— BJP (@BJP4India) September 26, 2019