ऐतिहासिक पल टूट गई रुढ़िवादी परंपरा, ईरान में महिलाओं ने 40 साल बाद देखा फुटबाल मैच
नई दिल्ली। ईरान में 40 साल बाद हजारों महिलाओं को एक फुटबाल मैच देखने का मौका मिला। तेहरान के अजादी स्टेडियम में गुरुवार को करीब 3,500 महिलाओं ने ईरान की फुटबाल टीम को खेलते हुए देखा। FIFA विश्व कप क्वालीफायर के इस शानदार मैच में ईरान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंबोडिया को 14-0 से पराजित किया।
FIFA President’s statement on today’s match in Tehran: https://t.co/lyY29cD6Lk
— FIFA Media (@fifamedia) October 10, 2019
मिली जानकारी के अनुसार, महिलाओं को स्टेडियम में बने विशेष सेक्शन में बैठाया गया। स्टेडियम की कुल क्षमता 78,000 दर्शकों की है। फोटो मे देखा गया कि उत्साहित ईरान की महिलाएं अपने देश के झंडे लहरा रही थी। एक महिला ने ट्विटर पर लिखा, “हमने तीन घंटे खूब मस्ती की। हम सब हंसे, हममें से कुछ को रोना भी आया क्योंकि हम सब बहुत खुश थे।
??⚽ Thousands of Iranian women fans are to attend a #football match freely for the first time in decades #Iran ⤵️ pic.twitter.com/8O5Mc0n49Y
— FRANCE 24 English (@France24_en) October 10, 2019
हमें अपने जीवन में यह अनुभव काफी बाद में मिला, लेकिन मैं उन कम उम्र की लड़कियों के लिए खुश हूं जो आज स्टेडियम में आईं।”एक बयान में फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फेटिंनो ने कहा, “यह एक बहुत सकारात्मक कदम है। इसका FIFA और खासकर ईरान की लड़कियों एवं महिलाओं को बेसब्री से इंतजार था।”