‘मेरा हीरो नहीं रहा, मैं आपके लिए फुटबॉल देखता था’- माराडोना को गांगुली ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। 21वीं सदी में जिस तरह से हम आज मेसी और रोनाल्डो के बारे में पढ़ते और देखते हैं उसमें डिएगो माराडोना के बारे में जानने का मौका बहुत कम मिलता है। वे एक पूर्व फुटबॉलर थे जिनका करिश्माई खेल और व्यक्तित्व 20वीं सदी के उत्तरार्ध में फुटबॉल के मैदान पर छाया रहा। उनका और पेले का नाम फुटबॉल के बेस्ट में लिया जाता रहा और अब जब माराडोना का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया था तो पूरा विश्व हैरान हैं। भारत में भी फुटबॉल की दीवानगी है लेकिन क्रिकेट जितनी नहीं। फुटबॉल अभी भी एलीट दर्शक वर्ग को ज्यादा लुभाता है और कहने वाली बात की भारतीय क्रिकेटर्स को तो फुटबॉल हमेशा भाया है। विराट कोहली अक्सर बताते रहते हैं कि उनको मेसी और रोनाल्डो में कौन ज्यादा पसंद है। फुटबॉल के सबसे पुराने भारतीय क्लबों में शुमार मोहन बागान पश्चिमी बंगाल से ताल्लुक रखता है और कोलकाता में फुटबॉल को लेकर व्यापक माहौल है।

‘मेरा हीरो नहीं रहा, मैं आपके लिए फुटबॉल देखता था’- माराडोना को गांगुली ने दी श्रद्धांजलि

BCCI के अध्यक्ष और प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से मशहूर सौरव गांगुली को भी माराडोना की हार्ट अटैक के कारण हुई मृत्यू से झटका लगा है और उन्होंने कहा है कि उनका हीरो अब नहीं रहा, उन्होंने अपना हीरो खो दिया। भारत के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली ने फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी डिएगो माराडोना को श्रद्धांजलि दी, जिनकी बुधवार को अर्जेंटीना में 60 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। गांगुली ने ट्वीट किया, “मेरे हीरो अब नहीं रहे .. शांति से आराम कीजिए। मैंने आपके लिए फुटबॉल देखा है।” सर्वकालिक महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक के रूप में विख्यात अर्जेंटीना विश्व कप विजेता कप्तान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, इस महीने की शुरुआत में मस्तिष्क की सर्जरी हुई थी।

गौरतलब है कि माराडोना ने 30 अक्टूबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाया था और उसी रात पैट्रोनाटो के खिलाफ जिमनासिया की नेशनल चैम्पियनशिप मैच को देखने पहुंचे थे,जिसे उनकी टीम ने 3-0 से जीता था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.