KKR के खिलाफ RCB का रिकॉर्ड खराब, क्या खत्म करेगी हार का सिलसिला, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

नई दिल्ली।

 आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला शाम 3:30 बजे से ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही है. केकेआर को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने हराया था तो वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सनराईजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. मैच से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच का हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित XI.

आईपीएल में केकेआर और आरसीबी के बीच अबतक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान केकेआर का पलड़ा आरसीबी के खिलाफ भारी रहा है. केकेआर को आरसीबी के खिलाफ जहां 19 मैच में जीत मिली है. वहीं आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ 14 मुकाबलों में सफलता हासिल की है. यह मैच कोलकाता में हैं ऐसे में होम ग्राउंड पर खेलने का उन्हें फायदा मिल सकता है. आरसीबी को यहां पर सावधान रहने की जरूरत होगी. आरसीबी ने इस सीजन अब तक 7 में से सिर्फ 1 मैच ही जीता है.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित XI:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, आकाश दीप

कोलकाता नाईट राइडर्स की संभावित XI: फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.