आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने पर छलके विराट कोहली के आंसू, पति को देख इमोशनल हुईं अनुष्का शर्मा

मुंबई।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इन दिनों क्रिकेटप्रेमियों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। टूर्नामेंट के लेटेस्ट मुकाबला में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेला गया। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत हासिल की और प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है। आरसीबी की जीत पर विराट कोहली काफी ज्यादा खुश हो गए और ग्राउंड पर अपने खुशी के आंसू रोक नहीं पाए। विराट कोहली को देखकर स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी इमोशनल हो गईं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आरसीबी की जीत का वीडियो वायरल

आईपीएल के ट्विटर हैंडल पर आरसीबी की जीत के बाद का वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं सीएसके को हराने के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों के साथ विराट कोहली ग्राउंड में आकर जीत का जश्न मनाते हैं और काफी ज्यादा खुश नजर आते हैं। इस दौरान विराट कोहली इमोशनल भी हो जाते हैं। वहीं, स्टेडियम के स्टैंड में बैठीं अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली को देखकर अपने जज्बातों को काबू नहीं कर पाईं और जीत के इस खूबसूरत पल पर इमोशनल हो गईं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं।

आरसीबी ने सीएसके को हराया

बताते चलें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 218 रन बनाए। सीएसके बाद में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 197 रन ही बना पाई। इस तरह से आरसीबी ने 27 रन से मुकाबला जीत लिया और प्लेऑफ में जगह बना ली। आरसीबी की जीत के बाद फैंस ने जमकर जश्न मनाया और इसके वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.