पीएम नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया के 6 वर्ष पूरे होने पर 1 जुलाई को करेंगे लाभार्थियों से संवाद
न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल, 1 जुलाई को डिजिटल इंडिया के छह साल पूरे होने पर इसके लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने 1 जुलाई, 2015 को यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम लॉन्च किया था। इस कार्यक्रम से देश भर में सेवाओं को सक्षम बनाया गया है, सरकार को आम लोगों के निकट लाया गया है, उनके जुड़ाव को बढ़ावा मिला है और आम लोगों को सशक्त बनाया गया है।
#DigitalIndia is turning 6 (six) on July 1, 2021. Watch the Prime Minister of India, Shri @narendramodi interact LIVE with the beneficiaries of various schemes, from all across the country via Video Conferencing.
📌 Date: July 1, 2021
📌 Time: 11:00 AM to 12:05 PM@PMOIndia pic.twitter.com/GXQrGDb5lr— Digital India (@_DigitalIndia) June 29, 2021
इस पसंदीदा पहल के 6 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में एक विशेष कार्यक्रम करने जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे और उनके साथ संवाद भी करेंगे। इस दौरान आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे।
#DigitalHealthcare | Numerous premier institutions like AIIMS Bathinda, AIIMS Bibinagar, AIIMS, Rishikesh, AIIMS Kalyani, Lady Hardinge Medical College and Hospital etc. are offering General and specialised services through eSanjeevani. (1/2) pic.twitter.com/CWbzvHMCjQ
— Digital India (@_DigitalIndia) June 30, 2021
कार्यक्रम में डिजिटल इंडिया की प्रमुख उपलब्धियों पर एक वीडियो प्रेजेंटेशन दिखाया जाएगा। इसके बाद डिजिटल इंडिया की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री का संवाद सत्र होगा। इस सत्र का संचालन आईटी सचिव अजय साहनी करेंगे। इस कार्यक्रम के बारे में डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के एमडी और सीईओ, आईटी मंत्रालय के नेशनल ई-गवर्नेंस डिविडन (एनईजीडी) के अध्यक्ष और सीईओ अभिषेक सिंह ने कहा कि यह एक बहुत ही इंटरऐक्टिव तथा जानकारीपूर्ण सत्र होने जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री देश भर से डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों के साथ बात करेंगे।
Over 25% of patients have used eSanjeevani more than once. eSanjeevani saves patients’ travel time, waiting time and costs associated with seeking services at a hospital based OPD.
👉 More @ https://t.co/iz97K2xaHX (2/2)— Digital India (@_DigitalIndia) June 30, 2021
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है क्योंकि प्रधानमंत्री से हमें जो मार्गदर्शन और समर्थन मिला है वह अद्वितीय है। हम उनके गतिशील नेतृत्व में डिजिटल इंडिया पहलों को आगे ले जाने के लिए तत्पर हैं। इस सत्र के बाद प्रधानमंत्री का संबोधन होगा जिसमें वह डिजिटल इंडिया की विभिन्न उपलब्धियों और लोगों को जोड़ने में वर्षों से चली आ रही सफलता की कहानी बताएंगे।
कार्यक्रम में सभी बातचीत और संबोधन वर्चुअल रूप से होगा। इस कार्यक्रम को आप 1 जुलाई को 11:00 बजे https://pmindiawebcast.nic.in पर देख सकते हैं। इसका लाइव टेलीकास्ट डिजिटल इंडिया के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और यूट्यूब पर भी उपलब्ध होगा।