हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति कोविंद

नई दिल्ली/ शिमला । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के राज्य के स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित किए जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 16 सितंबर से 19 सितंबर, 2021 तक हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।

राष्ट्रपति कोविंद 17 सितंबर, 2021 को एक अलग राज्य के रूप में हिमाचल प्रदेश के गठन की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित किए जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे।

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति 18 सितंबर, 2021 को शिमला स्थित राष्ट्रीय लेखा परीक्षा तथा लेखा अकादमी में 2018 और 2019 बैच के भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के प्रशिक्षण के समापन समारोह में शामिल होंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.