मुख्यमंत्री 13 जनवरी को रायगढ़, जांजगीर-चांपा, चिरमिरी और भिलाई के दौरे पर
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 जनवरी को रायगढ़, जांजगीर-चांपा और चिरमिरी के दौरे पर जाएंगे। श्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 11:10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11:55 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे और वहां दोपहर 12 बजे नगर निगम रायगढ़ के महापौर और सभापति के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 1:25 बजे जांजगीर चांपा आएंगे और वहां पदभार ग्रहण समारोह के बाद 3:00 बजे कोरिया जिले के चिरमिरी पहुंचकर नगर निगम चिरमिरी के महापौर और सभापति के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। श्री बघेल शाम 4 बजे चिरमिरी से रवाना होकर 5 बजे भिलाई पहुंचेंगे और वहां 18वें दाऊ रामचंद्र देशमुख बहुमत सम्मान समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।