मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 जनवरी को रायपुर सहित बिलासपुर और कांकेर में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 जनवरी को राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर और कांकेर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री बघेल सवेरे 10.20 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित अरण्य भवन में आयोजित ’सामुदायिक वन अधिकार पर प्रदेश स्तरीय परिचर्चा’ में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल नवा रायपुर से 10.50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11.20 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.40 बजे कांकेर पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम के बाद 1.50 बजे रायपुर लौट आएंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल अपरान्ह 3.10 बजे रायपुर मेडिकल कॉलेज सभागार में अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन द्वारा आयोजित ’राष्ट्रीय अधिवेशन’ में शामिल होंगे।