राष्ट्रपति 7 सितंबर को सभी राज्य के राज्यपालों के साथ करेंगे ‘नई शिक्षा नीति 2020’ पर वीडियो कॉफ्रेंसिंग
रायपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद “नई शिक्षा नीति 2020” विषय पर सभी राज्य के राज्यपालों के साथ 7 सितंबर को वीडियो कॉफ्रेंसिंग करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश ओखरियाल निशंक भी उपस्थित रहेंगे। इसमें छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके तथा सभी राज्यों के राज्यपाल, उपराज्यपाल व कुलपतिगण शामिल होंगे।