गैरकानूनी प्रवासी भारतीयों को लेकर आज अमृतसर पहुंचेगा विमान, मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले ट्रंप का बड़ा कदम

नई दिल्ली। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव से पहले गैरकानूनी तौर पर अमेरिका में रहने वाले भारत समेत दूसरे देशों के नागरिकों को वापस भेजने की जो बात कही थी, उस पर अमल शुरू कर दिया है। इस क्रम में सोमवार देर रात अमेरिकी शहर टेक्सास से 205 ऐसे भारतीयों (बगैर कानूनी कागजात के अमेरिका में रहने वाले) को एक सैन्य विमान (सी-17) से रवाना कर दिया गया। इस विमान के बुधवार सुबह अमृतसर पहुंचने के आसार हैं। इस बारे में भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले हफ्ते अमेरिका यात्रा के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच मुलाकात होगी तो उसमें गैरकानूनी तौर पर रहने वाले भारतीयों का मामला काफी अहम रहेगा।पिछले दिनों अमेरिका ने कहा था कि 18 हजार भारतीयों की सूची बनाई गई है जो गैरकानूनी प्रवासी की परिभाषा में आते हैं और ट्रंप प्रशासन उन्हें भारत भेजना चाहता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.