वाराणसी में सपा नेता के घर में बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, रंगदारी देने से कर दिया था मना- इलाके में दहशत

वाराणसी।

रंगदारी देने से इन्कार करने के प्रतिशोध में बदमाशों ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र से लगे मीरघाट इलाके में सपा नेता विजय यादव घर में घुसकर मारपीट की और गोलियां चलाईं। हमले और फायरिंग में घायल पांच लोगों को पहले कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल फिर बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।वारदात के बाद भाग रहे बदमाशों में एक ठठेरी बाजार निवासी गोविंद यादव को आस-पड़ोस के लोगों ने पकडक़र पिटाई की और उससे पिस्टल छीन लिया। दशाश्वमेध पुलिस पहुंची तो हमलावर और पिस्टल को उसके सुपुर्द कर दिया।डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पांच हमलावरों के खिलाफ नामजद और करीब 12 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। बताया कि गैंगस्टर और एनएसए की कार्रवाई होगी।मीरघाट निवासी सपा के पूर्व जिला महासचिव विजय यादव की श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के पास फूल-माला की दुकान है। विजय ने बताया कि लक्ष्मीकुंड इलाके का अंकित यादव उनसे रंगदारी मांग रहा था, जिसे देने से हम लोगों ने दो टूक मना कर दिया था। अंकित इसी प्रतिशोध में अपने गिरोह के 20 से 25 लोगों के साथ दोपहर में पहले दुकान पर पहुंचा। वहां नहीं मिलने पर वहां मौजूद परिवार के बच्चे को तमाचा जड़ दिया और मीरघाट हुनमान मंदिर के पास स्थित उनके घर पहुंचा।डर पैदा करने के इरादे से कई राउंड गोलियां चलाते हुए स्वजन पर हमलावर हो उठा। विजय की पत्नी रजनी ने समझाने की कोशिश की तो उनके सिर पर पिस्टल के बट से प्रहार कर घायल कर दिया। परिवार की ही किरण बचाने दौड़ी तो जांघ में गोली लगने से जख्मी हो गईं।

भाई दिनेश के बाएं पैर, उमेश के बाएं पांव और पुत्र शुभम सिर में छर्रा लगा जिससे वे जख्मी हो गए। हो-हल्ला सुन घबराया छह वर्षीय निर्भय यादव बाहर आया तो उसके दाहिने जांघ में भी छर्रा लगा जिससे वह भी जख्मी हो गया।दशाश्वमेध पुलिस पहुंची तो विजय और आस-पड़ोस के लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। दशाश्वमेध पुलिस ने धारा 307, 147, 148, 149, 7 क्रिमनल एक्ट में केस दर्ज किया है। असलहा बरामदगी की धारा में भी पुलिस केस दर्ज करेगी।मीरघाट में सपा नेता के घर हुए हमला और फायरिंग की घटना में छह वर्षीय निर्भय के घायल होने की सूचना पर उसकी मां ज्योति यादव रो उठीं। वह बाइक से बीएचयू के ट्रामा सेंटर जा रहीं थीं, कि रास्ते में किसी तरह बाइक से गिरकर घायल हो गईं। उन्हें शाम पांच बजे ट्रामा सेंटर में ही भर्ती किया गया। स्वजन ने बताया कि ज्योति को ब्लड प्रेशर व शुगर की बीमारी है। बीएचयू आने के दौरान घबराहट में बाइक से गिर गईं।विजय यादव के छोटे बेटे सुमित को दबंगों ने गत 26 जून को घेरकर मारने संग सोने की चेन लूट ली थी। सुमित की मां रजनी यादव ने पुलिस आयुक्त को प्रार्थनापत्र देकर मदद की गुहार लगाई थी। रजनी ने अपने शिकायतीपत्र में बताया था कि उनका बेटा बाहर से आए लोगों को दर्शन-पूजन कराता है। इस कार्य से विपक्षी शीतला गली थाना चौक निवासी शिवम, शोभित द्वेष रखते हैं।इसी नाराजगी में 26 जून को बेटे सुमित को आरोपितों ने घेरकर मारा और सोने की चेन लूट ली थी। उन्होंने जतनबर निवासी गोविंद यादव, पड़ाव के शाहिल यादव को आरोपित किया था। इसकी नाराजगी में 28 जून को आरोपितों ने शाम छह बजे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम मंदिर परिसर में मेरे बेटे के साथ मारपीट की है।इससे स्पष्ट है कि पक्षकारों में पहले से टशन चल रही थी। यह विवाद इस हद तक पहुंच जाएगा, इसका कोतवाली और चौक पुलिस अंदाजा नहीं लगा सकी। इससे बड़ी घटना घटित होने से बच गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.