कोमा में जा सकते हैं केजरीवाल दिल्ली सरकार के मंत्री का बड़ा दावा

नईदिल्ली  ।

आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि केजरीवाल कोमा में जा सकते हैं। उससे पहले पार्टी नेताओं द्वारा केजरीवाल का दो वजन कम होने का दावा किया था, जिनका जेल प्रशासन ने खंडन किया।आतिशी ने प्रेसवार्ता में कहा कि अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल पांच बार खतरनाक स्तर तक गया है। उनका शुगर लेवल 50 तक गिर गया है। इस स्तर तक गिरने से शुगर मरीज की 20-30 मिनट में मौत हो जाती है। इसलिए उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है। अरविंद केजरीवाल जी डायबिटिक हैं, तिहाड़ जेल के Senior Medical officer की रिपोर्ट बता रही है कि उनको Body Ache हो रहा है, उनका वजन गिर रहा है, उनका Sugar लेवल कई बार गिर रहा है।भाजपा ने दिल्ली के बेटे और देश के नायक अरविंद केजरीवाल की जान को खतरे में डाल दिया है।

अरविंद केजरीवाल डायबिटिक हैं, तिहाड़ जेल के वरिष्ठ मेडिकल अफसर की रिपोर्ट बता रही है कि उनको शरीर में दर्द हो रहा है। उनका वजन गिर रहा है और उनका शुगर लेवल कई बार गिर रहा है। अगर ऐसे ही होता रहा तो अरविंद केजरीवाल कोमा में जा सकते हैं, उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है। आतिशी ने कहा, मैं भाजपा से कहना चाहती हूं कि भगवान से डरो और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य से खिलवाड़ मत करो।दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि अदालत में सुनवाई की तारीख नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा और उनके स्वास्थ्य को लेकर को लेकर बयानबाजी शुरू कर देते हैं। आप नेता केजरीवाल का शुगर का स्तर गिरने और वजन कम होने जैसी स्वास्थ्य समस्या होने की बात करते हैं।सचदेवा ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री द्वारा चयनित डाक्टरों की सलाह के आधार पर उन्हें दवा दी जाती हैं। वह तिहाड़ जेल में बंद हैं, परंतु भोजन उनके घर से आता है। इसके बाद भी यदि उनका वजन कम हो रहा है तो इसका अर्थ है कि उन्हें घर से पौष्टिक भोजन नहीं भेजा जाता है। यह जानबूझकर उन्हें कमजोर दिखाने के लिए किया जा रहा है जिससे कि उन्हें जमानत मिल सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.