राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने मुस्तफाबाद हादसे पर दुख जताया, मुआवजे की घोषणा; 11 लोगों की हुई है मौत
नई दिल्ली।
राजधानी के मुस्तफाबाद क्षेत्र में शुक्रवार की रात तीन मंजिला इमारत गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें आठ लोग मकानमालिक के परिवार से हैं। घायलों में छह लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।
सीएम और पीएम ने जताया दुख, मुआवजे का एलान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हादसे पर दुख जताया है। मृतक के स्वजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये व घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में प्राथमिकी की है।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने हादसे पर दुख जाहिर किया
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने मुस्तफाबाद में हुए हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक इमारत गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बच्चों और महिलाओं समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
लक्ष्मीनगर में पांच मंजिला मकान गिरने से करीब 70 लोगों की मौत हो गई थी
पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से मलबा हटाने का काम रविवार सुबह तक चल सकता है। पिछले 15 वर्षों में दिल्ली में यह दूसरा सबसे बड़ा हादसा है। इससे पहले लक्ष्मीनगर में पांच मंजिला मकान गिरने से करीब 70 लोगों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, दयालपुर के शक्ति विहार की गली नंबर-एक में 65 गज में यह मकान 12 वर्ष पहले बना था। गृह स्वामी 60 वर्षीय मोहम्मद तहसीन पेशे से प्रापर्टी डीलर हैं।मकान के भूतल पर बनीं दो दुकानें के पीछे बने एक कमरे में वह खुद रहते थे। उनकी पत्नी व दो शादीशुदा बेटे पहली मंजिल पर रहते थे। दूसरी और तीसरी मंजिल पर दो परिवार किराये पर रहते थे।