कोरोना से भारत में हुई तबाही के लिए ट्रंप ने चीन को बताया जिम्मेदार, कहा- देना चाहिए हर्जाना

न्यूज़ डेस्क। कोरोना से भारत में हुई तबाही को लेकर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ सेस बड़ा बयान सामने आया है। ट्रंप ने कहा कि कोरोना से भारत में हुई तबाही के लिए चीन जिम्मेदार है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोरोना की वजह से भारत में मची तबाही का जिक्र करते हुए चीन को जिम्मेदार बताया। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि चीन को अमेरिका को 10 खबर डॉलर का हर्जाना देना चाहिए। चीन को अभी भी पूरी दुनिया को हर्जाना देना चाहिए। गौरतलब है क डोनाल्ड ट्रंप लगातार चीन को लेकर हमलावर रहे हैं और उन्होंने कहा भी था कि चीन से ही कोरोना वायरस की उत्तपत्ति हुई है।

कोरोना वायरस के फैलने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में फॉक्स न्यूज से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह एक दुर्घटना थी। मुझे उम्मीद है कि यह अक्षमता या दुर्घटना के कारण हुआ था। इस दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर इससे पहले किसी भी बीमारी से इतनी मौतें नहीं हुईं। आप देख सकते हैं क अभी भारत में क्या हो रहा है। ऐसी ही स्थिति से कई अन्य देशों को भी गुजरना पड़ा है. लिहाजा, जो इस तबाही का कारण है उससे हर्जाना वसूला जाना चाहिए।

इससे पहले भी ट्रंप चीन को लेकर हमलावर रहे हैं चाहे वो कोरोना वायरस को वुहान वायरस कहना हो या फिर चाइन वायरस कहकर पुकारे जाना। बीते दिनों राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के स्रोत को लेकर एक बार फिर से चीन और उसकी वुहान लैब पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा था कि वुहान की लैब से चीनी वायरस के निकलने के अनुमान के मामले में मैं सही था। उन्‍होंने कहा, ‘अब हर कोई यहां तक कि दुश्‍मन भी यह कहना शुरू कर चुके हैं कि राष्‍ट्रपति ट्रंप का चाइना वायरस के वुहान की लैब से आने की बात सही थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.