Google में भिखारी सर्च करने पर दिख रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान !, पाकिस्‍तान में मचा बवाल

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान और वंहा के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों और एक बार चर्चा में आने से बेहद परेशान हैं। दरअसल गूगल सर्च इंजन में उर्दू, हिंदी या इंग्लिश में भिखारी सर्च करने पर यहां के वजीरे आलम इमरान खान की तस्वीर निकलकर आ रही है। साथ ही इमरान के संदर्भ में बाकी कंटेन्ट भी ये शब्द सर्च करके देखा गया। बौखलाए पाकिस्तान ने इस पर एतराज जताते हुए गूगल के CEO सुंदर पिचाई को नोटिस भेज दिया है।

इससे पहले गूगल (google) पर ईडियट सर्च करने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में जानकारी निकलकर आ रही थी। हालांकि ट्रंप के बारे में सर्च को लेकर गूगल ने काफी काम किया है। इसके बाद से ट्रंप के बारे में ऊटपटांग सर्च रिजल्ट आने बंद हो गए हैं।

पाकिस्तान के संदर्भ में बात की जाय तो यहां के पंजाब प्रांत की असेम्बली ने बकायदा सदन में प्रस्ताव पारित कर गूगल के CEO सुंदर पिचाई से स्पष्टीकरण की मांग की है। कुल मिलाकर इमरान खान का भिखारी सर्च पाकिस्तान का राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है।

दरअसल पाकिस्तान लंबे समय से अमेरिका की आर्थिक मदद पर टिका रहा है। हाल के दिनों में अमेरिका की तल्खी के बाद चीन ने मदद की। गैर मुल्कों की मदद पर चल रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की वास्तविक स्थिति भिखारियों वाली हो गई है।

हालांकि शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने अर्थव्यवस्था को सुधारने की पहल की है। हाल के दिनों में इमरान की सऊदी यात्रा को भी मदद की गरज से की गई माना जा रहा है। खुद पाकिस्तानियों को लगता है कि उनका देश दूसरे मुल्कों की आर्थिक मदद पर टिका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.