#ModiPromotesMillets : दुनियाभर में खूब सुना जा रहा ‘Abundance in Millets’ सॉन्ग, ग्रैमी विनर संग PM मोदी ने लिखा गाना

न्यूज़ डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र 20 से 25 जून के बीच अमेरिका के दौरे पर रहने वाले हैं, जिसकों लेकर चर्चा चारो ओर है। लेकिन इससे पहले ग्रैमी पुरस्कार विजेता फाल्‍गुनी के साथ पीएम मोदी का लिखा खास गाना दुनियाभर में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटे अनाज के फायदों और दुनिया में भुखमरी को कम करने की क्षमता को बताने के लिए ग्रैमी विनर भारतवंशी सिंगर फाल्गुनी शाह के साथ एक गाना लिखा है। अबंडेंस इन मिलेट्स गाने को मुंबई में जन्मी सिंगर फाल्गुनी शाह और गाया है। फाल्गुनी का स्टेज का नाम फालू है। यह गीत 16 जून को रिलीज किया गया। फालू ने कहा कि ग्रैमी जीतने के बाद पिछले साल पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उनके मन में मोटे अनाज पर गाना लिखने का विचार आया। मैंने बहुत भोलेपन से मैंने पीएमसे पूछा कि क्या वह उसके साथ मिलकर गीत लिखेंगे, जिस पर वह सहमत हो गए। पहले में घबराई हुई थी लेकिन बाद में सहज हो गई।

बता दें कि भारत के प्रस्ताव पर यूएन ने साल 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है। अंग्रेजी और हिंदी में यह गाना लिखा गया है। इस गीत को दुनिया में भुखमरी को कम करने में मोटे अनाज की अहमियत बताने के लिए बनाया गया है। भारतीय अमेरिकी सिंगर फाल्गुनी शाह को साल 2022 में ग्रैमी पुरस्कार दिया गया था। ए कलरफुल वर्ल्ड के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ बाल एल्बम में ग्रैमी पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया था।

वहीं शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका आगमन से पहले उनके स्वागत में एक वीडियो मैसेज की सीरिज जारी की है। अमेरिकी सांसदों ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों के लिए ये ऐतिहासिक क्षण है। सीनेट की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष रॉबर्ट मेंनेंडेज ने एक वीडियो संदेश में कहा कि मैं अपने गृह राज्य में जीवंत एवं अहम भारतीय समुदाय के साथ मिलकर वाशिंगटन डीसी में पीएम मोदी का स्वागत करना चाहूंगा। इसके अलावा प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के रैंकिंग सदस्य ग्रेगरी मीक्स ने कहा कि अमेरिका और भारत के संबंधों की महत्ता को देखते हुए मैं कांग्रेस की संयुक्त बैठक में प्रधानमंत्री मोदी से भारत और अमेरिका के साथ भारत के संबंधों को लेकर उनके विचार सुनने के लिए उत्सुक हूं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.