केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता उमा ने कुत्तों से की उत्तराखंड के लोगों की तुलना, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, लोग थू-थू कर रहे हैं।
न्यूज़ डेस्क। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी नेता का एक बेहद आपत्तिजनक बयान सामने आया है। अरविंद केजरीवाल की पार्टी उत्तराखंड में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, लेकिन राज्य के लोगों के प्रति पार्टी नेताओं का कितना सम्मान है ये आप आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया के बयान से देख सकते हैं। उमा सिसोदिया ने उत्तराखंड के लोगों की तुलना सड़क के कुत्तों से की है। एक चर्चा के दौरान कहा कि ‘आपने देखा होगा कि खाने-पीने की दुकानें होती हैं उनके सामने कुछ कुत्ते खड़े होते हैं। लोग उन कुत्तों को लतियाते हैं, जिसके कारण वे कुछ दूर चले जाते हैं। उसके बाद लोग एक रोटी फेंकते हैं। कुत्ते फिर पास आने शुरू हो जाते हैं। आज उत्तराखंड की जनता के भी लगभग वही हालात हो चुके हैं।’
आम आदमी पार्टी की नेता इसके पहले उत्तराखंड के मूल निवासियों के बारे में भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि यह सुनकर दुख होता है कि 20 साल से उत्तराखंड को लूटा जा रहा है। उत्तराखंड को लूटा किसने? वही रावत, नेगी, तोमर, चौहान जो पहाड़ी सरनेम वाले लोग हैं। इसके बाद हम मैदानी और पहाड़ी की बात करते हैं।
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता उमा सिसोदिया के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। लोग आम आदमी पार्टी की थू-थू कर रहे हैं।
ये हैं उमा सिसोदिया आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की आधिकारिक प्रवक्ता।
इनके मुताबिक "उत्तराखंड की जनता दुकानों के सामने खड़े कुत्तों की तरह है जिनको लतियाया जाता है।"हे मेरे पहाड़ियों!!!
देवभूमि की जनता को गली का कुत्ता समझने वालों को क्या अब भी दोगे आपलोग वोट 2022 में?? pic.twitter.com/ufLuH5yx9u— мσнιт ρσкняιуαℓ (@MohitPokhriyal_) July 12, 2021
जैसी पार्टी वैसी प्रवक्ता उससे भी सुंदर उनके विचार… जय हो 😇
— देवेंद्र सिंह कड़ाकोटी (सिंह साहब)🇮🇳 (@singhsahab10511) July 12, 2021
मुजफ्फरनगर से आई हुई AAP की उमा सिसोदिया की नॉलेज के लिए पैरासाइट की डेफिनेशन दे रहा हूं
" A parasite is an organism that lives on or in a host organism and gets its food from or at the expense of its host, most of the time causing problems to host without any benefit to host "— Hemant Negi – UKD (@dal_ukd) July 12, 2021
AAP की प्रवक्ता उमा सिसौदिया उत्तराखंड के लोगों की तुलना कुत्तों से कर रही हैं।अभी तो उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव भी नहीं हुए हैं और‘आप’ की नजरों में उत्तराखंडियों की हालत कुत्तों जैसी हो गई है।राजनीति में इस तरह के शब्द‘आप’की ‘गंदी’ मंशा को दिखाते और बताते हैं।@UmaSisodiyaAAP pic.twitter.com/MNIuJ5fnjL
— Praveen Lekhwar (@Praveenlekhwar2) July 13, 2021
@deeppant2 भाई ये उमा सिसोदिया वाला क्या बयान है? काफी लोग भड़क रहे हैं pic.twitter.com/eIzv2z2WhB
— Vikram Pratap (@raghavvikram) July 13, 2021
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने उत्तराखंड की जनता की तुलना सड़क के भूखे कुत्तों से करी है जो बहुत ही निंदनीय हैl
घुँघरू सेठ (केजरीवाल साहब) तुरंत माफी मांगे और पाव भी पीछे खिच लीजिये उत्ताखण्ड से नही तो २२ मे उत्तराखंडी आपके ओ हाल करेंगे की आपकी ७ पुस्ते याद रखेंगी. https://t.co/iitujCT6d6— Virendra Bisht (@suniveeru) July 13, 2021
उतराखंड की जनता की तुलना कुत्तों से करना ठीक है @ArvindKejriwal @msisodia @anil_baluni @pushkardhami @ajaeybjp @AjaybhattBJP4UK
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता उमा सिसोदिया उत्तराखंड की जनता को कुत्ता बोल रही है । pic.twitter.com/PTmQVxCNI6— Gagan Kamboj (@Gagan4Kashipur) July 12, 2021
@AamAadmiParty को देवभूमि की जनता आने वाले चुनाव करारा जवाब देगी । देवभूमि की जनता @ArvindKejriwal की मां नंदा देवी ( दुर्गा) की कूड़े के ढेर से की गई तुलना भी नहीं भूली है । गढ़ कुमाऊ की इष्ट देवी और अब श्री भूमि की जनता की कुत्तों से तुलना पूरे हिंदु जनमानस का अपमान है
— Shekhar verma (@shekharvermabjp) July 13, 2021