Amul ने CDS जनरल बिपिन रावत को दी अनोखी श्रद्धांजलि, देखें तस्वीर

नई दिल्ली। कुन्नूर के पास कटेरी पार्क में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में CDS जनरल बिपिन रावत समेत कई जवानों की मौत हो गई थी। ऐसे में जनरल रावत व अन्य जवानों की मौत पर सभी लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ऐसे में अमूल कंपनी द्वारा जनरल बिपिन रावत को अनूठी श्रद्धांजलि दी गई है। अमूल द्वारा जनरल रावत के निधन पर एक कार्टून शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है।

अमूल ( ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Amul Pays Tribute To General Bipin Rawat) को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि हर सैनिक के लिए यार थे वे, दुश्मन के लिए तलवार थे वे। बता दें अमूल द्वारा इस कार्टून को ट्विटर अकाउंट पर साझा किया गया था। सीडीएस जनरल बिपिन रावत इस तस्वीर में अपनी वर्दी में दिखाई पड़ रहे हैं और ऑनर ऑफ स्वार्ड लिए खड़े हैं।

ज्ञात हो कि बिपिन रावत समेत कई जवान इस दुर्घटना में मारे गए थे। बीते कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कई बड़े नेताओं ने जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस बीच तीनों सेनाओं ने इस बाबत मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.