फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर आयकर विभाग की रेड
मुंबई। आयकर विभाग ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, विकास बहल और अभिनेत्री तापसी पन्नू के मुंबई स्थित घरों पर छापा मारा है। मुंबई में इन कलाकारों के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। मंगलवार सुबह की इनके ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम पहुंची है और तलाशी ले रही है। कई दूसरे लोगों के ठिकानों पर भी रेड की गई है।
जानकारी के मुताबिक, अनुराग कश्यप और विकास बहल के प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स में कथित तौर पर आयकर की चोरी से जुड़े मामले में ये रेड हुई है। अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, विकास बहल के अलावा और लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। आयकर विभाग ने टेलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान चलाने वाली मधु मंतेना के घर और दफ्तर में भी रेड की है। मुंबई और पुणे में फैंटम फिल्म्स और क्वान से जुड़े करीब 22 स्थानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है।
गौरतलबा है कि फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी फैंटम फिल्म्स को 2011 में अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानू, मधु मेंटेना और विकास बहल ने बनाया था। प्रोडक्शन हाउस कई बड़ी और सफल फिल्में बना चुका है। फैंटम फिल्म्स में ही टैक्स चोरी से जुड़े मामले में ये रेड बताई जा रही है।