AUS v IND: भारत ने जीता पहला T20 मुकाबला, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
कैनबरा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल मैच कैनबरा के मानुका ओवल मैदान में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। केएल राहुल की फिफ्टी और रविंद्र जडेजा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य दिया। केएल राहुल 51 रन बनाकर आउट हुए और रविंद्र जडेजा 44 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
We played with heart ?
Thank you to all the fans that came out to show their support in Canberra ?? pic.twitter.com/kmApiQhtDR— K L Rahul (@klrahul11) December 4, 2020
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मोएसिस हेनरिक्स ने तीन, मिशेल स्टार्क ने दो और एडम जाम्पा, मिशेल स्वेप्सन एक-एक विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम आरोन फिंच (35) और डार्सी शॉर्ट (34) की पारियों के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी और 11 रनों से मैच हार गई। भारत की तरफ से टी नटराजन और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट झटके। भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
1st T20I. 19.6: M Shami to M Swepson (12), 4 runs, 150/7 https://t.co/NqBIFiSoTD #AusvInd
— BCCI (@BCCI) December 4, 2020