भाजपा एमपी में लाने जा रही है न्यू पोस्टर पॉलिसी, पीएम और CM के अलावा नदारद रहेंगे सभी चेहरे !
भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा एक नई पॉलिसी लाने वाली है। ज्ञात हो कि नगर निकाय चुनाव के दौरान भाजपा ने पार्टी नेताओं से साफ-साफ शब्दों में कहा है कि पोस्टर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्षों पर केंद्रित रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा नेताओं ने पोस्टरों पर दूसरे नेताओं की तस्वीरों से बचने की सलाह दी गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा विधायकों के लिए 12-13 फरवरी को होने वाले प्रशिक्षण सत्र के दौरान ‘पोस्टर पॉलिसी’ ला सकती है। ज्ञात हो कि भाजपा पचमढ़ी में प्रशिक्षण सत्र करने वाली है।
अंग्रेजी अखबार ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीरों वाले पोस्टर्स लगाए जाएंगे। रिपोर्ट में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से बताया गया कि पार्टी कुछ नए बदलाव करने वाली है और वह इसके लिए पूर्णत: तैयार भी है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री चौहान पर केंद्रित पोस्टर और बैनर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जहां जरूरत होगी वहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की तस्वीर का इस्तेमाल किया जाएगा।
रिपोर्ट में बताया गया है कि दूसरे नेताओं की तस्वीरों वाले पोस्टर और बैनर कम से कम होने चाहिए। इसके अलावा तस्वीर कितनी बड़ी लगाई होगी, इसके बारे में जिला या फिर प्रदेश प्रमुख तय करेंगे।
भाजपा की पोस्टर पॉलिसी से पार्टी के अंदर खाने में मतभेद बढ़ सकते हैं। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीरें भी पोस्टर से नदारद रह सकती हैं। शिवराज सिंह चौहान के चौथी दफा मुख्यमंत्री बनने या फिर यूं कहें की सवा साल के वनवास को समाप्त करने में ज्योतिरादित्य सिंधिया का अहम रोल है और उनका कद पार्टी के बड़े चेहरों के समान प्रतीत होता है लेकिन पोस्टर पॉलिसी की वजह से चंबल इलाके से भी तो ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर नदारद हो सकती है या फिर छोटी हो सकती है।