साढ़े 3 साल की वान्या का योग कर देता है सबको हैरान, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दर्ज में करा चुकी हैं नाम

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को दुनियाभर में मनाया जाने वाला है। इस योगा दिवस से पहले हम आपको दिल्ली की रहने वाली साढे़ तीन साल की बच्ची के बारे में बताते हैं, जिनका योगासन देख हर कोई हैरान हो जाता है। दिल्ली में पश्चिम विहार की रहने वाली वान्या शर्मा ने 07 जून 2021 को ‘एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ और ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में अपना नाम दर्ज करवाया है। वान्या शर्मा ने ये रिकॉर्ड 3 साल 4 महीने और 29वें दिन में बनाया है। वान्य शर्मा की योगा करते तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

इतनी छोटी सी उम्र में वान्या शर्मा योगा आर्टिस्ट ग्रुप की मेंबर हैं। वान्या ने योग में सबसे ज्यादा आसन कर ये ‘एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ और ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में अपना नाम दर्ज किया है। वान्या के पिता भी एक योगगुरु हैं। जिनका नाम हमेंत शर्मा है। वान्या ने ‘एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में 21 आसन और ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में 14 योगासन कर ये खिताब अपने नाम किया है।

एक अखबार से बात करते हुए वान्या शर्मा के पिता और योगगुरु हमेंत शर्मा ने कहा है कि वान्या दो साल की उम्र से योगा करने का अभ्यास कर रही है। उनके पिता का कहना है कि वान्या भुजंगासन, सेतुबंध आसन, पवन मुक्तासन, पर्वतासन, वीरभद्र आसन और उत्कटासन, हलासन जैसे कई योगासन वह बहुत आसानी से कर लेती हैं।

खिताब जीतने के बाद वान्य शर्मा ने सबको योगा करने की सलाह दी है। वान्या शर्मा ने कहा है कि योग करो और फिट रहो। वान्या शर्मा का ये वीडियो योगा आर्टिस्ट नाम के फेसबुक पेज ने शेयर किया है। वीडियो में वान्या कहती हैं, आप सभी घर पर बैठकर योग करो और कोरोना वायरस को दूर भगाओ।

https://www.facebook.com/100011255974762/videos/1395518660833320/

वान्या शर्मा बड़ी होकर ओलिंपिक में पदक जीतना चाहती हैं। वान्या शर्मा योग में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं। उनके पिता का कहना है कि वान्या अभी से ही योग में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयारियां करती हैं। वान्य हर दिन योगा का अभ्यास करती हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.