TMC को लगा बड़ा झटका, शुभेंदु अधिकारी के भाई समेत 15 पार्षद भाजपा में हुए शामिल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस सदस्यों के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है। अब शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हो गए हैं। बता दें कि पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में शुभेंदु अधिकारी की सभा में कांथी नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन और उनके भाई सौमेंदु अधिकारी समेत 15 पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
ममता सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी ने हाल ही में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को आयोजित सभा में दावा किया कि हम यह जंग जीतेंगे। प्रदेश में नरेंद्र मोदी के आदर्शों वाली नई सरकार का गठन होगा और बंगाल को सोनार बांग्ला बनाएंगे।