एम्बुलेंस को रास्ता दिलाने के लिए 1 KM से अधिक तक दौड़ता रहा पुलिसकर्मी, देखें वायरल वीडियो
हैदराबाद। आम तौर पर यातायात पुलिस को व्यस्ततम चौकों पर यातायात के प्रबंधन एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों को चालान करते हुए आपने देखा होगा लेकिन यहां के एक पुलिस कांस्टेबल ने तेज गति से चलने वाले एम्बुलेंस को बिना किसी बाधा के रास्ता उपलब्ध कराने के लिए एक किलोमीटर से अधिक की दौड़ लगायी। भारी यातायात के बीच जीवन बचाने के पुलिसकर्मी के प्रयासों की चौतरफा प्रशंसा हो रही है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
HTP officer Babji of Abids Traffic PS clearing the way for ambulance..Well done..HTP in the service of citizens..??@HYDTP pic.twitter.com/vFynLl7VVK
— Anil Kumar IPS (@AddlCPTrHyd) November 4, 2020
आबिद यातायात पुलिस थाने के कांस्टेबल जी बाबजी ने ट्रैफिक जाम के बीच सोमवार को फंसे एम्बुलेंस को देखा। इसके बाद एम्बुलेंस को रास्ता उपलब्ध कराने के लिये तुरंत हरकत में आये और यह सुनश्चित किया कि एम्बुलेंस समय पर अस्पताल पहुंच जाए। बाबजी ने बताया,‘यातायात जाम के कारण के एम्बुलेंस आगे नहीं बढ़ पा रहा था। इसलिये मैंने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि वह आगे बढ़ जाए।’
उन्होंने बताया,‘बिना किसी देरी के मैंने रास्ता साफ करने के लिए एम्बुलेंस के आगे दौड़ना शुरू किया। एम्बुलेंस के उस क्षेत्र को पार करने के बाद मुझे खुशी हुई और संतोष मिला।’
तेलंगाना के वित्त मंत्री टी हरीश राव एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत कई लोगों ने बाबजी के वीडियो क्लिप को साझा किया और उनकी सराहना की। शहर की पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया, जो एम्बुलेंस के अंदर बैठे किसी व्यक्ति ने फिल्माया था। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने बाबजी की तारीफ की और गुरुवार को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा,‘….यह मेरा कर्त्तव्य था …. मैंने अतीत में भी ऐसा किया है और आगे भी ऐसा करता रहूंगा।’