सोनिया गांधी के बयान पर बीजेपी का कड़ा वार, जावड़ेकर बोले- दो महीने से हो रही थी हिंसा की तैयारी, दिल्ली हिंसा के जिम्मेदार सोनिया, राहुल गांधी और ताहिर हुसैन
नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा पर बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि ये दो दिन की हिंसा नहीं है दो महीने से लोगों को उकसाया जा रहा है। नागरिकता संशोधन कानून पारित होने के बाद रामलीला मैदान में सोनिया जी की रैली हुई जिसमें उन्होंने कहा था कि ये आर- पार की लड़ाई है, फैसला लेना पड़ेगा इस पार या उस पार। उकसाने का काम वहीं से शुरू हुआ।
हम सर्व समाज को एक नज़र से देखते है।
लेकिन इस तरह का जो सारा प्रयास चल रहा है यह ओछी राजनीति है
हम इसकी कड़ी भर्त्सना करते हैं। pic.twitter.com/M2tYIPVtWe— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) February 27, 2020
बीजेपी नेताओं के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अमित शाह ने कहा था कि देश जितना उनका है उतना देश के मुसलमानों का भी है। राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत के मुसलमान मेरे भाई है उन पर चिपटे की भी कोई आंच नहीं आने देंगे। जावड़ेकर ने कहा कि यह हमारे नेताओं के अधिकारिक बयान हैं। अगर किसी और ने कोई बयान दिया है और कोर्ट कानून के अनुसार कार्रवाई करेगा।
Why are the other political parties silent on the attacks on the 56 policemen? Why are they silent on Ankit Sharma and the death of another police officer?
So many journalists have been attacked as well pic.twitter.com/0wP0Sd0Og0
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) February 27, 2020
जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली की हिंसा गलत बयानबाजी की वजह से हुई है। 1984 में राजीव गांधी ने कहा था एक पेड़ हिलता है तो कई पत्ते गिरते हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि सीएए को लेकर यह आर या पार की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि आप पार्षद ताहिर पर पहले भी हिंसा का आरोप लगा है। 20 दिसंबर की हिंसा के मामले में एफआईआर में उनका नाम भी है। ताहिर के घर में असलहा मिला है जिससे पता चलता है कि दंगे की तैयारी थी। इस पर ‘आप’ और कांग्रेस चुप है। ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा था कि सीएए आने से आपको टोपी पहनना मना हो जाएगा। शाहीन बाग में जिन्ना वाली आजादी नारे लगाना और 100 करोड़ पर 15 करोड़ भारी पड़ेगे वाले बयान दिल्ली हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं।
आपको टोपी पहनना मना होगा कहाँ है CAA में ये मुद्दा
जिन्नाह वाली आज़ादी शाहीनबाग से नारे लगे, 100 करोड़ है तो 15 करोड़ उन्हें भारी पड़ेंगे और आसाम को अलग करना पड़ेगा
ये भी तो उकसाने वाली बाते है जिसपर न कांग्रेस बोल रही है न आम आदमी पार्टी pic.twitter.com/wLUgCR0NLQ— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) February 27, 2020
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री दंगाग्रस्त क्षेत्रों में जाने की बजाय विधानसभा में इन दंगों में मरने वालों का मजहब बता रहे हैं। कल सोनिया जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आज राष्ट्रपति के दरवाजे पर पहुंचे और वहां भाजपा पर दोषारोपण कर रहे हैं। उन्होंने कि 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में सोनिया जी ने कहा कि ये आर-पार की लड़ाई है, फैसला लेना पड़ेगा इस पार या उस पार। प्रियंका ने कहा कि लाखों को बंदी बनाया जायेगा, जो नहीं लड़ेगा वो कायर कहलाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि आप डरो मत कांग्रेस आपके साथ है।
Mani Shankar Aiyyar went to Pakistan & said: "we find hope in Shaheen Bagh".
Salman Khurshid and Shashi Tharoor have supported protests like this.
A lot of stuff that would cause violence was found at AAP MLA Tahir Hussain's house. Why is Congress and AAP silent on this? pic.twitter.com/b8YuUQckMU
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) February 27, 2020
श्री जावड़ेकर ने कहा कि किसी की नागरिकता नहीं जानी है, ये जानते हुए भी जान बूझकर ऐसी गलत बयानी और डर पैदा करना ही इसकी पृष्ठभूमि है। उकसाने का काम वहीं से शुरू हुआ।