29 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट
नई दिल्ली । संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा। सत्र के दौरान 1 फरवरी को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी। सत्र दो भागों में आयोजित किया जाएगा। सत्र का पहला भाग 29 जनवरी से 15 फरवरी और दूसरा भाग आठ मार्च से आठ अप्रैल तक आयोजित होगा।
संसद का बजट सत्र इस महीने की 29 तारीख से शुरू होगा https://t.co/jMFXKgQxAz
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) January 14, 2021
17वीं लोकसभा के पांचवें सत्र में 35 सिटिंग्स होंगी, जो कि पहले भाग में 11 और दूसरे भाग में 24 निर्धारित की गई हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी को सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा को संबोधित करेंगे।सीतारमण एक फरवरी को सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट पेश करेंगी।
15 फरवरी को सत्र का पहला भाग समाप्त होगा, 8 मार्च से बजट का दूसरा चरण शुरू होगा, सत्र का दूसरा चरण 8 अप्रैल तक चलने की संभावना#NewsAlert #Budget2021
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) January 14, 2021
संसद की स्थायी समिति को विभिन्न मंत्रालयों/विभागोंकी अनुदान की मांगों पर विचार करना सुगम बनाने के लिए 15 फरवरी को सत्र का पहला चरण स्थगित कर दिया जाएगा और आठ मार्च से दूसरे चरण की बैठक शुरू होगी।