30 हजारी विवाद के बाद पुलिस HQ पर पुलिसवालों का प्रदर्शन, लगाई न्याय की गुहार, पोस्टर वार में तब्दील हुआ पुलिस-वकीलों का मामला
नई दिल्ली। दिल्ली की 30 हजारी कोर्ट के बाहर शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच हुई भिड़ंत का मामला बढ़ता जा रहा है। सोमवार को वकीलों की हड़ताल के बाद मंगलवार सुबह भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान दिल्ली पुलिस हेडक्वॉटर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। जवानों ने अपने हाथ में काली पट्टी बांधी हुई है और वकीलों के साथ हुई मारपीट के विरोध में न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
सोमवार को बार एसोसिएशनों ने 24 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया था जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट और सभी निचले कोर्ट के वकील ने काम नहीं किया। दिल्ली के अलावा देश के कई अन्य शहरों में भी ऐसे मामले देखने को मिले है। दिल्ली की ही साकेत कोर्ट, कड़कड़डूमा कोर्ट के बाहर भी पुलिस-वकील आमने-सामने आए थे। साथ ही उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी वकीलों ने पुलिस जवान को पीट दिया था।
ज्ञात हो कि शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकील भिड़ गए थे। दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसके बाद वकीलों ने पुलिस जीप समेत कई वाहनों को आग लगा दी थी और तोड़फोड़ की थी। आपको बता दें कि तीस हजारी कोर्ट के लॉकअप में जब एक वकील को पुलिस जवानों ने अंदर जाने से रोका था। उसी के बाद कहासुनी बढ़ गई थी और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे।