भारत बचाओ रैली में गरजे राहुल, मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, गाँधी है, मर जाउंगा पर माफी नहीं मांगूगा
नई दिल्ली। दिल्ली रामलीला मैदान में भारत बचाव रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। राहुल ने कहा कि इतने छोटे मैदान में इतने सारे बब्बर शेर और शेरनियां कैसे खड़े कर दिए। यह हमारा कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी से नहीं डरता।
देश को डराया जा रहा है, दबाया जा रहा है। कांग्रेस वाला तो नहीं डरता, वो बब्बर शेर होता है। मगर, मैं मीडिया और सरकारी संस्थाओं में बैठे लोगों से कहना चाहता हूं- डरो मत, कांग्रेस पार्टी आपके साथ है : श्री @RahulGandhi#BharatBachaoRally pic.twitter.com/tIosqmwqjD
— Congress (@INCIndia) December 14, 2019
संसद में माफी मांगने की मांग का जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि उन लोगों ने मुझे कहा कि माफी मांगिए। मै मांफी मांगू, मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है। मेरा नाम राहुल गांधी है। मैं मर जाउंगा पर माफी नहीं मांगूगा। माफी नरेन्द्र मोदी को मांगनी है। मोदी को देश से माफी मांगनी है। अमित शाह को देश से माफी मांगनी है। क्यों मांगनी है यह बताने आया हूं। इस देश की आत्मा, इस देश की शक्ति इसकी अर्थव्यवस्था थी। पूरी दुनिया देखती थी कि इंडिया में क्या हो रहा है।
मीडिया के लोग हमारी सरकार की आलोचना करते थे। मैं मानता हूं कि आपने सही किया था; आप अपना काम कर रहे थे, मगर आज आप अपना काम भूल गए : श्री @RahulGandhi#BharatBachaoRally pic.twitter.com/j502GTz6Lk
— Congress (@INCIndia) December 14, 2019
मोदी ने पूर्वोत्तर भारत को जला दिया है। ये देश को कमजोर करने का, बांटने का काम करते हैं : श्री @RahulGandhi#BharatBachaoRally pic.twitter.com/emPAAzwH4g
— Congress (@INCIndia) December 14, 2019