यूपी चुनाव 2022: बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, किसानों को फ्री बिजली, होली-दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर; छात्राओं को स्कूटी

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में 10 फरवरी को प्रथम चरण का मतदान (First Phase Election UP) होना है, इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ जारी कर दिया। अपने घोषणापत्र के साथ-साथ भाजपा ने ‘कर के दिखाया है’ नाम से एक चुनावी गाना भी लॉन्च किया। इस गाने में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी वादे पूरे करके दिखाए और राज्य में बीजेपी ही आएगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने अगले 5 सालों के लिए उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों के जीवन में परिवर्तन करने के अपने लक्ष्य को लेकर अपना नया लोक कल्याण सकंल्प पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि आज जब उत्तर प्रदेश में भाजपा के 5 साल बीत रहे हैं तो हम कह सकते हैं कि आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। आज हर बहन, बेटी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकती है। सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि 2012 से 2017 के बीच UP में 700 से अधिक दंगे हुए, सैकड़ों लोग मारे गए थे। महीनों तक UP में कर्फ्यू रहता था। व्यापारी पलायन किया करते थे और बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं। लेकिन आज 5 साल बाद UP में दंगे समाप्त हुए हैं। यूपी में आज कर्फ्यू नहीं बल्कि धूम-धड़ाके से कांवड़ यात्रा निकलती है।

BJP के संकल्प पत्र की बड़ी बातें:

  • किसानों के लिए बीजेपी ने वादा किया है कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। जिससे हमारे प्रदेश का किसान और सशक्त बनेगा।लोक कल्याण संकल्प पत्र में ₹5,000 करोड़ से मुख्यमंत्री कृषि सिचाई योजना शरू की जाएगी, जिससे छोटे किसानों के लिए बोरवले , ट्यूबवले , तालाब एवं टैंक निर्माण के लिए अनुदान दिया जाएगा. अमित शाह ने बताया कि इस बात का ख्याल रखा गया है कि आने वाले सालों में उत्तर प्रदेश तरक्की के मामले में देश में शीर्ष स्थान पर हो। पिछले 5 सालों में भाजपा सरकार ने इसके लिए भरपूर प्रयास भी किया गया है।
  • 5000 करोड़ की लागत के साथ गन्ना मिल नवीनीकरण मिशन के अंतर्गत मिलो का नवीनीकरण एवं आधुनिकरण करेंगे साथ ही स्थानीय मांगने अनुसार प्रदेश में नई सहकारी चीनी मिल स्थापित करेंगे।
  • गन्ना किसानों को 14 दिनों के भीतर भुगतान मिलो से देरी होने पर मिलो से ब्याज वसूल कर ब्याज समेत किसानों को भुगतान।
  • लोक कल्याण संकल्प पत्र में भाजपा ने संकल्प लिया कि ₹ 5000 करोड़ के कोष के साथ मिशन आत्मनिर्भर एसएचजी (SHG) की शुरूआत होगी, जिसके अंतर्गत 5 लाख नए महिला एसएचजी बनाई जाएं।
  • भाजपा ने वादा किया है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में नियमित रूप से गरीब कल्याण मेला आयोजित किए जाएं, जिसके माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा प्रदेशवासियों तक पहुंच सकें।
  • बीजेपी के संकल्प पत्र के अनुसार प्रदेश की भाषाओं में शोध को बढ़ावा देने के लिए सूरदास ब्रजभाषा अकादमी, गोस्वामी तुलसीदास अवधी अकादमी, केशवदास बुंदेली अकादमी एवं संत कबीर दास भोजपुरी अकादमी स्थापित की जाएंगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.