किसी भी हिंदू शरणार्थी को जाने नहीं देंगे, घुसपैठिए को रहने नहीं देंगे। : गृह मंत्री श्री शाह
कोलकाता। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को एनसीआर (NRC) और आर्टिकल 370 पर लोगों में जनजागृति लाने के लिए कोलकाता पहुंचे। अपने संबोधन की शुरुआत में ही अमित शाह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जिक्र किया साथ ही NRC पर उपजे संदेह को दूर करने की बात कही। साथ ही कहा सभी हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी, किसी भी हिंदू शरणार्थी को जाने नहीं देंगे, घुसपैठिए को रहने नहीं देंगे।
We had brought the Citizenship Amendment Bill in the RS, but TMC MPs had not allowed the Upper House to function.
They did not allow the bill to be passed, and due to this, there are people in our country who are yet to get Indian citizenship: Shri @AmitShah #BJP4SonarBangla pic.twitter.com/L0jjU5A4R2
— BJP (@BJP4India) October 1, 2019
गृह मंत्री श्री शाह पश्चिम बंगाल के कोलकाता में NRC जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि आर्टिकल 370 को हटाने की अवाज सबसे पहले पश्चिम बंगाल से ही उठी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने यहीं से एक देश, एक संविधान का नारा दिया था।
I appeal to every worker of the party to reach out to every Bengali and explain them the Citizenship Amendment Bill and the NRC.
We will ensure that it is implemented in the state, and all intruders are sent back to their right place: Shri @AmitShah #BJP4SonarBangla pic.twitter.com/EgcLqdvv2q
— BJP (@BJP4India) October 1, 2019
इस मंच से गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर पार्टी का नारा दोहराते हुए कहा कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है। अमित शाह ने कहा कि हिंदू शरणार्थियों को बंगाल नहीं छोड़ना पड़ेगा।
LIVE: Shri @AmitShah addresses a public-awakening programme on NRC in Kolkata, West Bengal. #BJP4SonarBangla https://t.co/XVF5ozeL0L
— BJP (@BJP4India) October 1, 2019
उन्होंने कहा कि मैं आपको स्पष्ट कहना चाहता हूं कि हम NRC ला रहे हैं, उसके बाद हिंदुस्तान में एक भी घुसपैठिए को रहने नहीं देंगे, उन्हें चुन-चुनकर बाहर करेंगे। बीजेपी सरकार NRC के पहले सिटिजन अमेंडमेंट बिल लाने वाली है, इस बिल के तहत भारत में जितने भी हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई शरणार्थी आए हैं उन्हें हमेशा के लिए भारत की नागरिकता दी जाने वाली है।
उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद की शहादत के बाद कांग्रेस को लगा कि मामला अब समाप्त हो गया, लेकिन उन्हें पता नहीं कि हम बीजेपी वाले हैं किसी चीज को पकड़ते हैं तो फिर उसे छोड़ते नहीं हैं। आपने इस बार बीजेपी सरकार बनाई और हमने एक ही झटके में 370 को उखाड़कर फेंक दिया।
अमित शाह ने कहा कि इसी बंगाल के सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नारा लगाया था कि एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो संविधान नहीं चलेंगे। भारत मां के इस महान सपूत को गिरफ्तार किया गया था और रहस्यमय तरीके से उनकी मृत्यु हो गई।
श्री शाह ने कहा कि बंगाल की जनता का योगदान बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें दिलाने में है, तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक झटके में अनुच्छेद 370 को उखाड़ फेंका। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में शहीद होने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, राज्य में बीजेपी बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे हैं।
उन्होंने ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता अगर परिवर्तन नहीं करती तो भाजपा 300 सीटों से ज्यादा जीतने का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाती। इस लोकसभा चुनाव में बंगाल में भाजपा को 18 सीटों पर जीत मिली है। अब आने वाले चुनाव में यहां निश्चित रूप से भाजपा की सरकार बनने वाली है।